अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने के लिए आमरण अनशन

ऋषिकेश। अंकिता हत्याकांड को लेकर क्षेत्रवासियों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है। युवा न्याय संघर्ष समिति अंकिता को न्याय दिलाने और हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने के लिए बुधवार से आमरण अनशन शुरू करेगी। मंगलवार को युवा न्याय संघर्ष समिति ने कोयल घाटी में 34वें दिन भी धरना दिया। समिति अध्यक्ष संजय सिल्सवाल ने कहा कि समिति का आंदोलन चले एक माह से अधिक समय हो चुका है। लेकिन सरकार कोई सुध नहीं ले रही है। ऐसे में उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी दिलाने के लिए बुधवार से आमरण अनशन किया जाएगा। सरकार हत्याकांड मामले में वीआईपी के नाम छुपाने की कोशिश कर रही है। इससे लोगों में आक्रोश माहौल है। धरना देने वालों में राजेन्द्र गैरोला, ओम रतूड़ी, विक्रम भंडारी, युद्धवीर चौहान, हरी सिंह नेगी, राजेन्द्र कोठारी, रविन्द्र भारद्वाज जेडएक्स सुरेन्द्र नेगी, सूरज, अवतार सिंह बिष्ट, प्रमिला रावत, रानेश्चरी चौहान, पूनम कैंतुरा, सुनीता रावत, ज्या डोभाल, राधा, हेंमा रावल,गुड्डी डबराल, सर्वेश्वरी कतेथ, जन्मदेई , विसंबर डोभाल, राम कुमार, परमजीत सिंह, जितार सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version