अंकिता हत्याकांड की जांच पर नजर रखेगा महिला आयोग, कमेटी गठित

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर राज्य महिला आयोग ने समिति का गठन किया है। यह समिति हत्याकांड की जांच और जांच के विभिन्न पहलुओं पर पैनी नजर रखकर आयोग को इस बारे में अवगत करवाएगी।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि अंकिता हत्याकांड गंभीर और संवेदनशील प्रकरण है। मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। महिला आयोग भी हत्याकांड की जांच और उसके विभिन्न पहलुओं पर पैनी नजर रेखगा। इसके लिए समिति का गठन किया गया है। इस समिति में एसडीएम यमकेश्वर, जिला कार्यक्रम अधिकारी पौड़ी और एसएसआई लक्ष्मणझूला को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। आयोग की सदस्य सचिव कामिनी गुप्ता ने डीएम पौड़ी को पत्र को पत्र लिखकर समिति के सदस्यों से हत्याकांड के परीक्षण और जांच से तत्काल रूप से आयोग को अवगत करवाने को कहा है।


Exit mobile version