अंकिता हत्याकांड के विरोध में हल्द्वानी में कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन

हल्द्वानी। पौड़ी जिले के अंकिता हत्याकांड मामले में लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। जगह-जगह शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए प्रदर्शन किए जा रहे हैं। शहर में रविवार देर शाम को अलग-अलग जगहों पर कैंडल मार्च निकाला गया और सभी आरोपियों को फांसी देने की मांग की गई।
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव प्रदीप सिंह नेगी की अगुवाई में रामपुर रोड के देवलचौड़ चौराहे पर कैंडल मार्च निकाला। महासचिव नेगी ने कहा कि जिस तरीके से अंकिता की हत्या की गई है वो निंदनीय है। उन्होंने प्रदेश की आठ महिला विधायकों की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए। कहा कि प्रदेश की जनता ने इन महिला विधायकों को चुना ताकि, महिलाओं की आवाज बुलंद हो सके, उन्हें सामाजिक सुरक्षा मिल सके। मगर, इन महिला विधायकों द्वारा अब तक अंकिता हत्याकांड में चुप्पी साधी हुई है जो कि शर्मनाक है। नेगी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता के बेटे ने अपने कुकर्म छुपाने के लिए एक निर्दोष बेटी की निर्मम हत्या कर दी। इस कृत्य में शामिल सभी दरिंदों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। कैंडल मार्च में रितिक आर्य, कमल किशोर, हिमांशु आर्य, कपिल नेगी, राहुल आर्य, हरीश सिंह, विजय आर्य, प्रशांत सनवाल, कमल आर्य, राज आर्य, तरुण नेगी, संजय शर्मा, आशीष, मनीष नेगी, पवन, जयनीत, भास्कर नेगी, भूपेंद्र, करन, राहुल, प्रशांत आदि मौजूद रहे।

हत्यारों को फांसी से कम मंजूर नहीं
देर शाम को जन हुंकार की ओर से भी तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में मोमबत्ती जलाकर अंकिता को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही नृशंस हत्याकांड के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। संयोजक भुवन जोशी ने कहा कि हत्याकांड मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए। कहा कि हत्यारों को फांसी के अलावा कोई और सजा कतई मंजूर नहीं है। इस मौके पर एडवोकेट प्रकाश चंद्र जोशी, एडवोकेट मोहन कांडपाल, सूरज पांडे, इस्लाम हुसैन, काजल रावत, सुनीता जोशी, बृजमोहन सिजवाली, मोहम्मद फुरकान, मनोज सम्मल, शाहनवाज खान आदि मौजूद रहे।