24/09/2022
अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी के भाई अंकित आर्य को अन्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटाया, भाजपा से भी किया निष्कासित
देहरादून। उत्तराखंड अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने मुख्य हत्यारोपी एवं रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य के भाई अंकित आर्य को अन्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है। साथ ही उन्हें मिलने वाली सभी सुविधाओं को भी तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है।
वहीं पुलकित आर्य पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को भाजपा से भी निष्कासित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पूरे प्रकरण को बेहद गंभीरता से लिया है जिसके तहत प्रकरण में राजस्व उपनिरीक्षक को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।