अनियमितताओं व भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन पड़ा तीन युवाओं को भारी

विकासनगर। खंड विकास कार्यालय में अनियमितताओं व भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करना तीन युवाओं को भारी पड़ गया। प्रदर्शनकारियों पर आरोप है कि उन्होंने ब्लॉक कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान तालाबंदी करने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ शांतिभंग का मुकदमा दर्ज कर दिया है। कालसी ब्लॉक कार्यालय परिसर में भ्रष्टाचार व अनियमितताओं को लेकर मंगलवार को कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया। आरोप है कि प्रदर्शनकारियों में तीन लोगों ने इस दौरान ब्लॉक कार्यालय परिसर के अंदर घुसकर कार्यालय में तालाबंदी करने का प्रयास किया है। एसओ कालसी गिरीश नेगी ने बताया कि शांतिभंग के आरोप में तीन लोगों कुलदीप पुत्र मोहनसिंह निवासी ग्राम चिटाड तहसील कालसी, राकेश तोमर पुत्र टीकम सिंह निवासी ग्राम खमरोली थाना कालसी और कपिल शर्मा पुत्र टीकाराम निवासी नेवी तहसील कालसी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जायेगा।

शेयर करें..