संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सहसपुर में एनआईए की छापामारी से मचा हड़कंप

रुड़की व सहसपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की छापामारी

देहरादून।  हरिद्वार से पिछले दिनों दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद आज रुड़की व सहसपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापामारी से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने उत्तराखंड में कई जगह छापे मारे हैं। इनमें से रुड़की में पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को उठाने की बात भी सामने आ रही है। साथ ही देहरादून के सहसपुर में भी छापेमारी के बाद हड़कम्‍प मच गया।
सूत्रों के अनुसार, रुड़की से नगला इमरती में सुबह करीब 6:00 बजे एनआईए टीम पहुंची। दो गाड़ियों में पहुंचे एनआईए के छह लोगों ने करीब 20 मिनट तक पूछताछ की और इसके बाद टीम निकल गई। बताया गया है कि एक टीम ने ज्वालापुर पहुंच कर भी छानबीन की है। बता दें कि कुछ दिन पहले एनआईए ने यहां से संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था जिनमें नगला इमरती निवासी युवक भी शामिल है।
इसके अलावा देहरादून के सहसपुर में भी एनआईए के कुछ अधिकारी पहुंचे हैं। एनआईए ने छापे से पहले उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों को जानकारी दी है। हालांकि, इस मामले आधिकारिक बयान नहीं दिया जा रहा है।