19/11/2021
अनियंत्रित वाहन खाई में गिरा, चालक की मौत
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से आगे मुस्टिकसौड़ रोड पर एक जीप दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जानकारी के अनुसार मुस्टिकसौड़ रोड पर बोंगाड़ी गांव के नीचे जीप दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार तारा सिंह (50) पुत्र भादर सिंह, निवासी ग्राम बोंगाड़ी तहसील भटवाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने आपदा कंट्रोल रूम और पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खाई से निकाल पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि वाहन चालक देर शाम 5 बजे अपने घर को जा रहा था।