अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, 4 घायल
ऋषिकेश। रायपुर-ऋषिकेश मार्ग पर थानो रोड के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। इन्हें 108 सेवा की सहायता से जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डोईवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक रविवार तडक़े थानो रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर सामने एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जबकि कार में सवार विनोद भट्ट (53) पुत्र बच्ची राम भट्ट निवासी 256 चुक्खु मोहल्ला, मदन मोहन भट्ट (80) पुत्र गयानंद भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड, लेन नंबर 3 देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल नरोत्तम भट्ट (58) पुत्र चेतराम निवासी मकान नंबर 29, विवेकानंद ग्राम फेस टू, जोगीवाला, भगवती प्रसाद भट्ट (47) और कीर्ति राम भट्ट (77) पुत्र दामोदर भट्ट दोनों निवासी तेग बहादुर रोड, डालनवाला, रमेश चंद्र भट्ट (67) पुत्र मक्खन लाल भट्ट निवासी सारथी विहार, देहरादून घायल हो गए। इन्हें 108 सेवा से जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह पंवार ने बताया की मृतकों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि कार सवार देहरादून से भानियावाला की ओर जा रहे थे।