07/11/2020
कोविड सेंटर को लेकर नाराज छात्रों का धरना रहा जारी

बागेश्वर। डिग्री कॉलेज बागेश्वर कोविड केयर सेंटर बनाने का विरोध तेज हो गया है। नाराज छात्रों ने इसके विरोध में चौथे दिन भी कॉलेज गेट पर धरना दिया। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। छात्र नेता रोजाना की तरह शनिवार की सुबह कॉलेज पहुंचे। उसके बाद नारेबाजी करते हुए कॉलेज गेट पर एकत्रित हुए। यहां उन्होंने धरना प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन की जोर जबरदस्ती कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छात्रों का कहना है कि इन दिनों महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में कोनोरा सेंटर बनाना किसी के हित में ठीक नहीं है इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष सौरव जोशी, उपाध्यक्ष जयदीप कुमार, गणेश कुमार, सुमित कालाकोटी, रोहित भारती, प्रकाश बाछमी, योगेश जोशी,आशीष कुमार, रवि कोश्यारी, धीरज गडिया, गोविंद चंदोला आदि बैठे है।