अंग्रेजी शराब की दुकान का शटर तोड़कर नकदी-बोतलें उड़ाईं

काशीपुर(आरएनएस)। कुंडेश्वरी रोड पर शनिवार रात जसपुरखुर्द स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का शटर तोड़कर चोर 25 हजार रुपये और हजारों की अंग्रेजी शराब उड़ा ले गए। पुलिस ने सेल्समैन से चोरी गई शराब के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस ने मौके से शटर तोड़ने में प्रयुक्त औजार भी बरामद कर लिए हैं। कुंडेश्वरी रोड स्थित जसपुर खुर्द में गैस गोदाम के पास अंग्रेजी शराब की दुकान है। शनिवार देर रात चोरों ने शटर तोड़कर करीब 25 हजार की नकदी और हजारों रुपये की महंगी शराब की बोतलें चोरी कर लीं। चोर दुकान में लगी सीसीटीवी स्क्रीन भी साथ में ले गए। रविवार सुबह जब कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का शटर टूटा हुआ मिला। कर्मचारियों ने घटना की सूचना दुकान के अनुज्ञापी मंजीत को दी। दुकान के अनुज्ञापी स्वामी मंदीप की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को घटनास्थल से शटर को तोड़ने वाले औजार भी मिले हैं। विदित हो कि पूर्व भी इसी दुकान में लाखों रुपये मूल्य की शराब चोरी हो चुकी है। आईटीआई थाने में तैनात एसआई जीवन सिंह ने बताया कि अनुज्ञापी की ओर से मामले में तहरीर दी गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version