गजब: सिगरेट की दुकान नहीं बतायी तो युवती को मारी गोली
यूपी की एक कॉलोनी जो कि रुद्रपुर से सटी है में बोलेरो सवार बदमाशों ने एक युवती को गोली मार दी। युवती को इसलिये गोली मारी गयी कि उसने कार सवार युवकों को सिगरेट की दुकान नहीं बतायी थी। गोली चलने पर लोग जुटे तो बदमाश भाग निकले। युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार रुद्रपुर शहर कोतवाली क्षेत्र से सटी यूपी की सीमावर्ती शारदा कॉलोनी की रहने वाली 23 वर्षीय गुरप्रीत कौर बुधवार की रात साढ़े दस बजे खाना खाने के बाद मां सुखविंदर कौर के साथ सडक़ पर टहल रही थी। इसी बीच हरियाणा नंबर की एक बोलेरो गाड़ी उनके पास आकर रुकी। आरोप है कि बोलेरो सवार युवकों ने गुरप्रीत से सिगरेट की दुकान पूछी तो युवती ने रात को दुकानें बंद होने की बात कही। इसके बाद भी युवक बार-बार दुकान पूछते रहे। युवती ने जानकारी न होने की बात कहकर परेशान नहीं करने को कहा। आरोप है कि इससे गुस्साये कार सवार एक युवक ने तमंचा निकालकर युवती पर फायर झोंक दिया। गोली के छर्रे लगने से युवती जमीन पर गिर गई और घायल की मां ने चीख पुकार शुरू कर दी। शोर-शराबा सुनकर मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। जिसे देख बोलेरो सवार मौके से फरार हो गए। युवती को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवती का उपचार शुरू कर दिया। घायल युवती की हालत खतरे से बाहर है। फिलहाल मामला यूपी का होने के नाते यूपी पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है।