17/12/2021
अमेरिका में ओमीक्रोन वेरिएंट बढ़ रहा है : बाइडन

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि देश में कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वेरिएंट बढऩा शुरू हो गया है। बाइडन ने व्हाइट हाउस में कहा, यह अब यहां है, यह फैल रहा है और यह बढऩे जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन ने ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने लिए कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन के प्रसार का रोकने के लिए प्रशासन द्वारा उठाये कदमों की वजह से यह देश में उतनी तेजी से नहीं फैल रहा है जितनी तेजी से यह यूरोप में फैला है।
उन्होंने लोगों से कोविड टीकाकरण कराने का आग्रह किया और कहा कि बुस्टर शॉट प्रभावशाली है।