एंबुलेंस निर्माता कंपनी पर सरकारी धन के गबन व धोखाधड़ी का केस

देहरादून। उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से एक एंबुलेंस निर्माता कंपनी की बड़ी हीलाहवाली सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग ने जुलाई 2020 में दिल्ली की एक फर्म से छह एंबुलेंस की खरीदारी का अनुबंध किया था। लेकिन एक साल बाद भी कंपनी ने केवल एक ही एंबुलेंस भेजी। जबकि पांच एंबुलेंस विभाग को नहीं सौंपी गई हैं। विभाग कंपनी को एकमुश्त पूरी 45 लाख रुपए की धनराशि का भुगतान कर चुका है। कंपनी से लगातार संपर्क के बाद भी एंबुलेंस नहीं भेजे जाने पर अब स्वास्थ्य विभाग ने कंपनी के खिलाफ सरकारी धन के गबन व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना पौड़ी के प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने बताया की मैसर्स अंबू स्मिथ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी दिल्ली के निदेशक व मालिक के खिलाफ सरकारी धन के गबन व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच एसएसआई महेश रावत को सौंप दी गई है।