अमेजऩ को तगड़ा झटका, सीसीआई ने रिलायंस-फ्यूचर सौदे को दी मंजूरी

नईदिल्ली (आरएनएस)। अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजऩ को जबरदस्त झटका लगा है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा फ्यूचर समूह के सौदे को मंजूरी प्रदान कर दी है।
उल्लेखनीय है कि रिलायंस समूह ने अगस्त में फ्यूचर समूह के खुदरा, थोक, भंडारण एवं लॉजिस्टिक कारोबार का अधिग्रहण करने हेतु 24,713 करोड़ रुपये का सौदा किया था।
एमेजॉन इस सौदे का विरोध कर रही है एवं सिंगापुर की मध्यस्थता कोर्ट ने उसके पक्ष में निर्णय भी सुनाया था। फ्यूचर समूह और अमेजन के मध्य का मामला दिल्ली हाईकोर्ट में भी विचाराधीन है। फ्यूचर समूह की एमेजॉन के सौदे में हस्तक्षेप करने पर रोक लगाने की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछले शुक्रवार को निर्णय सुरक्षित रख लिया।
कोर्ट ने संबंधित पक्षों को इस पर उनकी लिखित प्रतिक्रिया जमा कराने हेतु 23 नवंबर तक का समय दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने इस वर्ष अगस्त में फ्यूचर ग्रुप के रीटेल ऐंड होलसेल बिजनेस एवं लॉजिस्टिक्स ऐंड वेयरहाउसिंग बिजनेस के अधिग्रहण का ऐलान किया था।
इससे रिलायंस फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार, ईजीडे तथा एफबीबी के 1,800 से अधिक स्टोर्स तक पहुंच बनाएगी, जो भारत के 420 शहरों में फैले हुए हैं। यह सौदा 24713 करोड़ में फाइनल हुआ है। बीते वर्ष अमेजन ने फ्यूचर ग्रुप की एक गैर-सूचीबद्ध कंपनी फ्यूचर कूपोन्स लिमिटेड में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी।
इसके साथ ही कथित रूप से समूह की सूचीबद्ध कंपनी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड में राइट टू फर्स्ट रीफ्यूजल की भी डील थी। अमेजन ऐसा दावा करता है कि फ्यूचर कूपोन्स संग हुआ उसका सौदा समूह को फ्यूचर रिटेल में लेनदेन से रोकता है।

शेयर करें..