अल्टो कार में 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब ले जा रहा तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने आल्टो कार से 25 पेटी अवैध शराब बरामद की है और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लोधिया बैरियर के पास अल्मोड़ा की ओर से आ रही अल्टो कार संख्या- यूके01-टीए-3071 को रोक कर चैक करने पर कार से 10 पेटी मैकडावेल, 05 पेटी ब्लैन्डर प्राइड, 05 पेटी रॉयल स्टैग अवैध अंग्रेजी शराब व 05 पेटी बियर बरामद की। वाहन से अवैध शराब बरामद होने पर आरोपी राम सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी चौमू जनपद अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज करते हुए, अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई। बरामद शराब की कीमत 2.08 लाख रुपये बताई जा रही है। यहाँ कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम से एएसआई त्रिभुवन सिंह, कांस्टेबल सुंदर लाल, हरदीप सिंह, विक्रम सिंह शामिल रहे।