भारी बारिश के बीच रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण को धरना रहा जारी

अल्मोड़ा। रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति का धरना बुधवार को बारिश के बीच भी जारी रहा। 12 वे दिन धरने में साई मंदिर से सेवा सदन तक मार्ग का पुनर्निर्माण व रानीधारा मार्ग में सीवर लाइन की एसआईटी जांच को लेकर नारे लगाए। संघर्ष समिति ने 12 वे दिन के धरने में कहा कि सीवर लाइन, पेयजल लाइन, मार्ग सुधारीकरण को कार्यदायी संस्था नगरपालिका व लोनिवि को आपस में सामंजस्य बैठकर ही इस मार्ग में सड़क के पुनर्निर्माण करना चाहिए, क्योंकि इस मार्ग पर विभिन्न विभागों से हुई वार्ता से संघर्ष समिति के संज्ञान में आया कि इस मार्ग में पेयजल की लाइन का कार्य होना है, सीवर लाइन के नीचे पाइपलाइन बिछी हुई है, उसके ऊपर सीवर लाइन का निर्माण हुआ है, यदि सीवर लाइन के नीचे बिछी पाइप लाइन को नुकसान होता है तो बिना बुलाए ही मुसीबत आ जाएगी। 12 वे दिन के धरने में विनय किरौला, सुमित नज्जौन, नरेंद्र नेगी, दीप चंद्र बिष्ट, शम्भू दत्त बिष्ट, बीना पंत, दीपक बिष्ट, सुजीत टम्टा, हिमांशु पंत, पवन पंत, राहुल पंत, अर्चना कोठारी, अर्चना पंत, ज्योति पाण्डे, तनुजा पंत, डिम्पल जोशी, कमला द्रमवाल, मीनू पंत, नीमा पंत आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version