अल्मोड़ा पुलिस ने गुमशुदा महिला को दिल्ली से किया सकुशल बरामद

अल्मोड़ा। कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने ताकुला विकासखंड की अल्मोड़ा से गुमशुदा महिला को दिल्ली से सकुशल बरामद किया है। ताकुला ब्लॉक निवासी एक व्यक्ति ने बीते बृहस्पतिवार को अपनी पत्नी के घर से अल्मोड़ा आने और वापस न आने व फोन भी स्विच ऑफ आने के संबंध में तहरीर दी थी। एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ अल्मोड़ा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को गुमशुदा महिला की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र देऊपा, कोतवाली अल्मोड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से जानकारी जुटाकर अथक प्रयासों से शनिवार को गुमशुदा महिला को दिल्ली से बरामद किया गया। महिला ने नाराज होकर घर से जाना बताया, दोनों पति-पत्नी की काउंसिलिंग कर समझाया गया, तत्पश्चात महिला को सुपुर्द किया गया। परिजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। यहाँ कोतवाली पुलिस टीम से आइओ उपनिरीक्षक सन्तोष तिवारी, एएसआई जयपाल सिंह, कांस्टेबल विमल टम्टा शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!