अल्मोड़ा पुलिस लाइन में विश्वकर्मा जयंती पर पूजा-अर्चना

अल्मोड़ा। निर्माण और सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर बुधवार को पुलिस लाइन अल्मोड़ा में विधिवत पूजा-अर्चना आयोजित की गई। अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी ने पुलिस बल की उपस्थिति में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पूजा की। इसके बाद शस्त्रों, औजारों और मशीनों का पूर्ण विधि-विधान से पूजन किया गया। पूजन के पश्चात सभी पुलिस कर्मियों को प्रसाद और मिष्ठान वितरित किए गए तथा विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी गईं। इसी प्रकार जनपद के सभी थाना-चौकियों, फायर स्टेशनों, जिला नियंत्रण कक्ष और अन्य शाखाओं में भी भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए। साथ ही शस्त्रागारों और कार्यशालाओं में शस्त्रों व औजारों का पूजन किया गया। विश्वास किया जाता है कि भगवान विश्वकर्मा ने मानव जीवन को सुविधाजनक बनाने के लिए अनेकों यंत्र और शक्ति संपन्न साधनों का निर्माण किया। प्राचीन ग्रंथों में उल्लेख है कि उन्होंने वैमानिक विद्या, यंत्र निर्माण और अन्य नवविद्याओं का उपदेश देकर समाज को भौतिक उन्नति की दिशा में अग्रसर किया।

शेयर करें..