अल्मोड़ा में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का हुआ शुभारंभ, अल्मोड़ा और आसपास के जिलों को मिलेगा लाभ
अल्मोड़ा। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के अन्तर्गत बेस अस्पताल में 500×2 एलएमपी एवं अल्मोड़ा जिला अस्पताल में 216 एलएमपी के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का शुभारम्भ किया। कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में लगने वाले ये पहले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट हैं। बेस अस्पताल में 500×2 एलएमपी के आक्सीजन जेनेरेशन प्लान्ट की कार्यदायी संस्था एचएलएल व जिला अस्पताल में 216 एलएमपी के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग है।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि अल्मोड़ा में इन ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना से अल्मोड़ा एवं उसके आसपास वाले जनपदों के लोगों को इससे फायदा होगा। हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में भी इससे वर्कलोड कम होगा। मुख्यमंत्री ने कहा की मेडिकल कॉलेजों एवं जिला अस्पतालों के बाद सीएचसी स्तर तक ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा की कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी तैयारियां पहले से ही पूर्ण कर ली जाय। कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तराखंड में अन्य राज्यों की तुलना में औसतन अधिक टेस्टिंग हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जो निगरानी समितियां बनाई गई हैं, उनके द्वारा व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाय। कोरोना टेस्टिंग और टीकाकरण के लिए लगातर जागरूकता अभियान चलाए जाय। उन्होंने कहा की जल्द ही अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्य मंत्री एवं अल्मोड़ा जनपद की कोविड प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है और जनपद कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए हम एक कदम और आगे बढा हैै। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। प्रभारी मंत्री के रूप में उनका प्रयास रहेगा कि हम इस कोराना संक्रमण पर अंकुश लगाये जिसके लिए उनके द्वारा प्रति सप्ताह जनपद के अधिकारियों के साथ समी़क्षा की जाती है। उन्होंने कहा कि सोमेश्वर में भी ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का कार्य शुरु हो चुका है, जो जल्द पूर्ण हो जायेगा। उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण की ओर भी विशेष ध्यान देना होगा। वृक्षारोपण की दिशा में और तेजी से कार्य करने होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से मेडिकल कालेज के सत्र प्रारम्भ करने व मेडिकल कालेज व बेस चिकित्सालय को जोड़ने वाले मोटर मार्ग को शीघ्र बनाये जाने का अनुरोध किया।
वर्चुअल माध्यम से जुड़े विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा पर्वतीय जिलों में यह पहला प्लान्ट स्थापित हुआ है जो अल्मोड़ा के लिए सौभाग्य की बात है। इससे पूर्व यहां से आॅक्सीजन भरवाने के लिए रूद्रपुर व हल्द्वानी जाना पड़ता था जिससे अब राहत मिल जाएगी। उन्होने कहा कि बेस में अब कोरोना मरीजों को प्लान्ट से सीधे आक्सीजन आपूर्ति हो जाएगी जिससे मरीजों के इलाज में आसानी होगी। उन्होने दोनों आक्सीजन प्लान्ट के संचालित होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
सांसद अजय टम्टा ने कहा कि अल्मोड़ा में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना से अल्मोड़ा के अलावा बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ जनपदों के लोगों को भी फायदा होगा। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। उन्होने मुख्यमंत्री से मेडिकल काॅलेज के लिए जल्द धनराशि अवमुक्त करने व बेस चिकित्सालय और मेडिकल कालेज को जोड़ने वाली सड़क का सुधारीकरण के लिए धनराशि अवमुक्त करने का आग्रह किया। उन्होने बेस चिकित्सालय को अल्मोडा मेडिकल काॅलेज को हस्तान्तरित करने पर उनका धन्यवाद किया।
जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने कहा कि अल्मोड़ा में 20 बैड का आईसीयू वार्ड बनाया जा रहा है, जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होने कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आक्सीजन प्लांन्ट अथवा कन्सन्ट्रेटर और सिलेण्डर से सप्लाई का प्रयास किया जा रहा हैै। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के ग्रामीण इलाकों में जाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है। इस दौरान उन्होने अन्य जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, प्राचार्य मेडिकल काॅलेज डाॅ आर0जी0 नौटियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सविता हयांकि, पीएमएस डा0 आर0सी0 पन्त, डाॅ एच0सी0 गडकोटी, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग नितिन पाण्डे, पूर्व दर्जाराज्य मंत्री गोविन्द पिल्खवाल, विनीत बिष्ट, ललित मेहता, एचएलएल कम्पनी के आर के पाण्डे, राजेश खेतवाल, नगर महामंत्री भाजपा संजय साह, पंकज जोशी, सुरेश भट्ट के अलावा कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।