प्रत्याशियों का भाग्य बैलट बॉक्स में बंद, अल्मोड़ा जनपद में हुआ 63.78 प्रतिशत मतदान

अल्मोड़ा। गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ। संपूर्ण जनपद का मतदान 63.78 प्रतिशत रहा। शाम तक मतदान केंद्रों पर कतारें नजर आई। दिन भर जहाँ धीमी गति से मतदान हुआ वहीं शाम होते होते लोग मतदान केंद्रों पर कतारों में दिखे। सुबह से ही हल्की धूप के साथ दिन भर बादल छाए रहे जिसके चलते मौसम ठंडा रहा। अल्मोड़ा में 4 बजे तक करीब जिले में 56.01% फीसदी मतदान हुआ। अल्मोड़ा जिले में निकाय चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण रहा। जिले के सभी बूथों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही। डीएम आलोक कुमार पाण्डेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने मतदान स्थलों का लगातार निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। मध्याह्न 12 बजे तक अल्मोड़ा में 21.20, चिलियानौला में 31.38, द्वाराहाट में 31.59, चौखुटिया 23.78, भिकियासैंण 19.59 प्रतिशत मतदान हुआ व जनपद के मतदान का औसत 25.50 प्रतिशत रहा। शाम 04 बजे तक अल्मोड़ा नगर निगम में 53.91, चिलियानौला पालिका में 62.30, द्वाराहाट में 65.27, चौखुटिया 53.43, भिकियासैंण नगर पंचायत 45.14 फीसद मतदान हुआ शाम 04 बजे तक जनपद में 56.01 प्रतिशत मतदान हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान समापन पर अल्मोड़ा नगर निगम का मतदान 61.99 प्रतिशत रहा, जबकि चिलियानौला नगरपालिका का मतदान 65.64 प्रतिशत, द्वाराहाट नगर पंचायत का मतदान 68.59 प्रतिशत, नगर पंचायत भिकियासैंण का मतदान 61.43 प्रतिशत तथा चौखुटिया नगर पंचायत का मतदान 61.26 प्रतिशत रहा। अल्मोड़ा जनपद में कुल मतदान 63.78 प्रतिशत हुआ। मतदान के दौरान पुलिस बल मुस्तैदी से जुटा रहा। कुछ हलके फुल्के मामलों को छोड़कर जनपद में मतदान शांतिपूर्वक निपट गया।
कई मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से गायब, जताई नाराजगी
अल्मोड़ा। नगर निकाय चुनाव में गुरुवार को मतदान करने पहुंचे कई मतदाता उस समय निराश हो गए जब उनका नाम मतदाता सूची में नहीं मिला। मतदान केंद्र से बिना वोट डाले ही लौटने को मजबूर हुए इन लोगों ने इसे गंभीर लापरवाही और साजिश करार दिया। विवेकानंद वार्ड निवासी देवेंद्र कुमार आर्य ने बताया कि उनके परिवार के चार सदस्यों का नाम मतदाता सूची से गायब था। वहीं, राजपुरा वार्ड के 90 वर्षीय फूलचंद मेहर, जो पूर्व में नामित सभासद और बाल्मीकि पंचायत के पूर्व सदर रह चुके हैं, उनके साथ भी यही समस्या हुई। इसी तरह, हीरा डूंगरी निवासी सुंदर कुमार के परिवार के सात सदस्यों का नाम भी मतदाता सूची में दर्ज नहीं था। जिला झिझाड़ निवासी मंजू मठपाल और बिष्टकुड़ा की राधा देवी सहित कई अन्य मतदाता भी अपने और परिवार के सदस्यों के नाम सूची में न पाकर आक्रोशित नजर आए। मतदाताओं ने इस स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई और कहा कि दशकों से वे अपने मताधिकार का उपयोग करते आ रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें जानबूझकर मतदान से वंचित किया गया है। नाराज मतदाता बिना मतदान किए केंद्र से लौटने को मजबूर हो गए।
मेयर सहित पार्षद प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद, गणित शुरू
अल्मोड़ा। नगर निगम अल्मोड़ा में गुरुवार को मतदान के बाद भाजपा के मेयर प्रत्याशी अजय वर्मा और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी भैरव गोस्वामी सहित 39 वार्डों से पार्षद पद के 150 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया। मतदान समाप्त होने के साथ ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने चुनावी गणित लगाना शुरू कर दिया है। भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही मेयर पद पर अपनी जीत का दावा कर रही हैं, लेकिन भीतरघात की संभावना को लेकर दोनों दल चिंतित नजर आ रहे हैं। इस बार मतदान का प्रतिशत कम रहने के साथ-साथ बच्चों के शीतकालीन अवकाश के चलते कई मतदाता अपने मूल निवास स्थान चले गए, जिससे भी दोनों दलों की चिंता बढ़ी है। अनुमान है कि ऐसे मतदाताओं की संख्या एक हजार से अधिक हो सकती है। अब सभी की नजरें मतगणना पर टिकी हैं, जहां मतपेटियों का गणित सभी प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला करेगा।