जनपद में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

अल्मोड़ा। भारत का 76वां गणतंत्र दिवस जनपद भर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रातः प्रभात फेरी का आयोजन नंदा देवी प्रांगण से मुख्य बाजार होते हुए चौघानपाटा तक किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने झंडा फहराकर राष्ट्रगान गाया और स्टाफ को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि संविधान हमें स्वतंत्रता और समानता का अधिकार प्रदान करता है, और हम सभी को अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। जिलाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण भी किया। पुलिस लाइन अल्मोड़ा में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने झंडारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है और विश्व में अपनी अलग पहचान बना रहा है। कार्यक्रम में पुलिस परेड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, और विभिन्न विभागों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इसमें जनपद न्यायाधीश श्रीकांत पांडेय, मेयर अजय वर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

शेयर करें..