अल्मोड़ा: 29 मार्च को मदिरा की दुकानों का नवीनीकरण, 31 मार्च को लॉटरी

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी वन्दना ने बताया कि उत्तराखण्ड शासन, आबकारी अनुभाग, देहरादून के निर्देशानुसार जनपद अल्मोड़ा में संचालित 31 विदेशी मदिरा दुकान एवं 18 देशी मदिरा दुकानों का नवीनीकरण व नवीनीकरण के पश्चात् अवशेष मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन लॉटरी प्रक्रिया वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 01 अप्रैल, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक की अवधि के लिए नवीन कलेक्ट्रेट, अल्मोड़ा के सभागार में उत्तराखण्ड आबकारी नीति विषयक नियमावली, 2023 के अनुसार की जायेगी।
उन्होंने बताया कि 29 मार्च, 2023 को प्रथम चरण नवीनीकरण में मदिरा दुकान के नवीनीकरण हेतु आवेदन की तिथि पश्चात् नवीनीकरण हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों पर जिलाधिकारी द्वारा सायं 05ः00 बजे तक जांच पश्चात् स्वीकृति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण लॉटरी द्वारा 31 मार्च, 2023 अपरान्ह् 03ः00 बजे तक आवेदन पत्र प्राप्त किये जाएंगे तथा अपरान्ह् 05ः00 बजे से प्रक्रिया समाप्त होने तक की जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों चरणों के पश्चात् मदिरा दुकानों का आवंटन पूर्ण राजस्व पर प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्वान्त के आधार पर किया जायेगा।


शेयर करें