अब यूपीएससी की परीक्षाओं के लिए अल्मोड़ा भी बना केंद्र, पहाड़ के जिलों को मिलेगा फायदा
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के अथक प्रयासों से यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने अपनी परीक्षाओं यानी एनडीए, सीडीएस, सीएपीएफ और सिविल सर्विसेज (प्री) परीक्षा के लिए अल्मोड़ा में अपना नया केन्द्र बनाया है। एनडीए परीक्षा के उम्मीदवारों के पास नए केंद्रों को अब चुनने/बदलने का विकल्प होगा। यह एनडीए और एनए परीक्षा अब देश भर के 75 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने पहले ही आवेदन कर दिया है, अगर वे चाहते है तो वे विकल्प में अपना केंद्र बदल सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास उपलब्ध 75 केंद्रों में से केंद्र चुनने का विकल्प होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट पर कार्यात्मक बना दिया गया है जो अंतिम तिथि 29.06.2021 तक उपलब्ध रहेगा। अल्मोड़ा केंद्र बनने से अल्मोड़ा सहित बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के परीक्षार्थियों को अब परीक्षा केंद्र के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।