विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा विकासखंड हवालबाग में जनसंपर्क कर समस्त जनता को दीपावली की दी शुभकामनाएं
अल्मोड़ा। 17/11/20
माननीय विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा आज विकासखंड हवालबाग के पपरसेली, डीनापानी, कसार देवी, कपडखान आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क कर समस्त जनता को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कसार देवी क्षेत्र की जनता की मांग पर माट मटैना गधौली में पेयजल की किल्लत को देखते हुए जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एवं जिला अधिकारी अल्मोड़ा से वार्ता कर तत्काल पेयजल की समस्या को देखते हुए जिला योजना के अंतर्गत लगभग 18 लाख रुपए से कसार देवी पेयजल योजना में नई पाइप लाइन का निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता द्वारा तत्काल कार्य प्रारंभ करने हेतु आश्वासन दिया गया है एवं वार्ता के क्रम में 2 माह के अंतर्गत पेयजल उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया गया है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद पिल्खवाल, ग्राम प्रधान प्रवीण सिंह कर्मयाल, मनोज बिष्ट, हेमंत बिष्ट, मोहन सिंह, कुंदन सिंह, पान सिंह, कर्म सिंह, सुशील सिंह, कमलेश नेगी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।