28/04/2025
अल्मोड़ा जनपद में चार उप निरीक्षकों के तबादले

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पींचा ने जनपद के चार उप निरीक्षकों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। आदेश के तहत उप निरीक्षक सतीश चंद्र कापड़ी को थाना चौखुटिया से स्थानांतरित कर पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में तैनात किया गया है। वहीं सुनील कुमार बिष्ट को चौकी प्रभारी बेस से स्थानांतरित कर थाना चौखुटिया भेजा गया है। उप निरीक्षक बृजमोहन भट्ट को कोतवाली अल्मोड़ा से स्थानांतरित कर प्रभारी बेस चौकी, अल्मोड़ा बनाया गया है। इसके अलावा बसंत लाल को थाना सल्ट से कोतवाली अल्मोड़ा स्थानांतरित किया गया है।