मिनिस्ट्रियल कार्मिकों की बैठक में 21 बिंदुओं पर हुई चर्चा

अल्मोड़ा। उत्तरांचल मिनिस्ट्रियल फेडरेशन ऑफ सर्विसेज एसोसिएशन शाखा अल्मोड़ा की एक बैठक गांधी पार्क चौघानपाटा में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा व संचालन सचिव अमरनाथ सिंह रजवार द्वारा की गई। बैठक में वक्ताओं ने पदोन्नति में शिथिलीकरण न दिए जाने, मिनिस्ट्रियल कर्मियों की लंबित मांगों के शासनादेश जारी न होने तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर पदोन्नति हेतु पात्रता अवधि 25 वर्ष के स्थान पर 22 वर्ष करने व फेडरेशन के प्रान्तीय नेतृत्व में 21 बिन्दुओं पर आन्दोलन कार्यक्रम के सम्बन्ध में चर्चा की गई। बैठक में आगामी 15 से 30 नवम्बर तक प्रदेश के समस्त मिनिस्ट्रियल कार्मिक काली पट्टी बांधकर जनपद के विभिन्न कार्यालयों में गेट मीटिंग करने, 07 दिसम्बर को जनपद मुख्यालय में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम तथा 14 दिसम्बर को जनपद स्तर पर चेतना रैली के कार्यक्रम की घोषणा की गयी। इस दौरान कार्यक्रमों की रूप रेखा पर भी चर्चा की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा, सचिव अमरनाथ सिंह रजवार, महेंद्र सिंह गुसाई, अध्यक्ष स्वास्थ्य मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, जितेंद्र सिंह बोरा, अध्यक्ष शिक्षा विभाग टीका सिंह खोलिया, अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग, भगवत सिंह जतवाल, प्रदेश प्रभारी अखिल भारतीय महासंघ ललित मोहन भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र पाठक आदि कार्मिक उपस्थित उपस्थित थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version