20/01/2022
अल्मोड़ा जनपद में कोरोना के 248 नए केस

अल्मोड़ा। आज अल्मोड़ा जनपद में 248 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं।
जनपद के अब तक के आंकड़े
कुल केस – 13430
डिस्चार्ज/ माइग्रेट – 12277
एक्टिव – 872
आज जनपद में मिले 248 मामलों में 72 हवालबाग, 10 भैसियाछाना, 23 ताकुला, 07 ताड़ीखेत, 96 लमगड़ा, 14 द्वाराहाट, 18 धौलादेवी, 03 चौखुटिया, 01 सल्ट, 01 भिकियासैंण, 02 देघाट एवं 01 रानीखेत से हैं।