मुख्यमंत्री धामी के द्वाराहाट विधानसभा भ्रमण की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 14 मार्च को द्वाराहाट विधानसभा में कार्यक्रम प्रस्तावित है। यहाँ पर वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सीएम धामी के आगमन को लेकर हालांकि अभी कोई सरकारी कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है, लेकिन कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसके लिए लोनिवि गेस्ट हाउस में बीजेपी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने तैयारी हेतु बैठक में प्रतिभाग किया। इसकी जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश विभाग प्रभारी अनिल शाही ने बताया कि सीएम धामी बाखली हेलीपेड पर उतरेंगे। वे चौखुटिया बाजार के रामगंगा पुल से खुली जीप में रैली के साथ लोगों का अभिवादन करते हुए आयोजन स्थल अगनेरी मंदिर परिसर की ओर चलेंगे। इस अवसर पर जिला रानीखेत के सह प्रभारी एवं उपाध्यक्ष पीएमजीएसवाई शिव सिंह बिष्ट, भाजपा प्रदेश विभाग प्रभारी अनिल शाही, समस्त मंडलों के मण्डल अध्यक्ष, मण्डल महामंत्री एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।