11/06/2021
अल्मोड़ा कोरोना अपडेट: 12 नए मामले, 1 की मौत

अल्मोड़ा। जनपद में आज कुल 12 कोरोना पॉजिटिव केस आये है। 1 पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
जनपद के अब तक के कुल आंकड़े-
कुल केस – 11647
डिस्चार्ज/ माइग्रेट – 11300
एक्टिव – 210
मृत्यु – 137
आज आए मामलों में ब्लाॅक हवालबाग 2, चौखुटिया 2, धौलादेवी 2, ताकुला 2, रानीखेत 3 एवं लमगड़ा से 1 केस हैं।