कोरोना संक्रमित भागा बेस अस्पताल से, अभियोग पंजीकृत

अल्मोड़ा। बेस हॉस्पिटल अल्मोड़ा में चिकित्सकों ने चौकी बेस में मेमो द्वारा सूचित किया कि दीपक सिंह बिष्ट पुत्र हर सिंह बिष्ट निवासी तरला गैराड़ अल्मोड़ा जो दिनांक 12 मई को कोविड-19 पॉजिटिव मरीज था, दिनांक 18 मई को 1:30 बजे वार्ड में नहीं पाया गया। इस सूचना पर चौकी प्रभारी बेस उप निरीक्षक नेहा राणा ने मौके पर जाकर देखा तो उक्त मरीज अस्पताल में नहीं था। पूछताछ करने व उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर उसने बताया कि वह अपने घर गैराड़ पहुंच गया है। इस पर स्थानीय पुलिस स्टेशन थाना दन्या को उक्त घटना की जानकारी दी गई और दीपक बिष्ट उपरोक्त की निगरानी हेतु अवगत कराया गया। दीपक सिंह बिष्ट द्वारा कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति के कोविड-19 पॉजिटिव होने की दशा में समाज के बीच में आने का अपराध किया गया जिसे स्थानीय व्यक्तियों के संक्रमित होने की पूर्ण संभावना होने के दृष्टिगत दीपक सिंह बिष्ट उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली अल्मोड़ा में आपदा प्रबंधन अधिनियम व महामारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।