अल्मोड़ा के 19233 छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का इंतजार

अल्मोड़ा। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाफल कल बुधवार को जारी होगा। परीक्षाफल जारी होने को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्सुकता बनी हुई है। लेकिन परीक्षाफल खराब होने पर भी छात्र-छात्रायें मायूस ना हो। अक्सर परीक्षा में कम नंबर लाने वाले छात्र भी भविष्य में काफी आगे बढ़ जाते हैं। जिला अस्पताल के मानसिक रोग फिजिशियन डा. अखिलेश ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में बच्चों के अच्छे अंक नहीं आने पर परिजन बच्चों की क्रिटीसाइज ना करें। बल्कि बच्चों के साथ रहकर उनका मनोबल बढ़ायें। उन्होंने कहा कि ‘ जरुरी नहीं है कि अच्छे अंक लाने वाले छात्र ही भविष्य में आगे बढ़ते हैं, कई बार कम नंबर लाने वाले छात्र भी अधिक नंबर लाने वाले छात्र से भविष्य में काफी कुछ अधिक करके दिखाते हैं। ऐसे में कम नंबर आने पर छात्रों को कई परेशान होने की जरुरत नहीं है। फेल होने वाले छात्रों को सकारात्मकता के साथ फिर से प्रयास करना चाहिये। बच्चों के अंक कम आने पर परिजन भी बच्चों से अच्छी तरह बात करें। बच्चों के रुटीन कार्य में बदलाव आने पर मनोचिकित्सक और काउंसलर्स से संपर्क करें। जिले में इस बार 19 हजार 233 हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा दी है। इधर शिक्षक कपिल नयाल और विनोद राठौर ने वीडियो जारी कर अभिभावकों से बच्चों के नंबर कम आने पर बच्चों का मनोबल बढ़ाने की अपील की है।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *