बंगापानी व धारचूला में भारी बारिश, जराजिबली में दो महिलाएं मलबे में दबी, दो पक्के पुल भी बहे

WhatsApp Image 2023-11-10 at 9.41.29 PM
CCW-Greeting-Card-2023-11-10 (1)
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.00.17 PM
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.08.20 PM

पिथौरागढ़। बंगापानी और धारचूला में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। जाराजिबली में एक मकान में मलबा आ जाने से दो महिलाएं मलबे में दब गई हैं। दो पक्के पुल भी बह गए हैं। धारचूला में भी जल भराव हुआ है।जारा जिबली के आनंद धामी ने बताया भारी बारिश के बाद नाला गांव की तरफ़ पलटा है। जिससे एक मकान में मलबा घुस गया।दो महिलाएं मिसिंग बताई जा रही हैं।गांव वाले खोजबीन कर रहे हैं। जौलजीबी मुनस्यारी मार्ग पर चामी और मेतली के बीच दगड़ी गाड़ का पुल बह गया है। इसके अलावा चामी में मोटर व पैदल पुल दोनों बह गए हैं। भारी बारिश से ज़ारा जिबली में भारी नुकसान हो गया है ।4 पैदल चलने वाले पुल औऱ कई घरों में नुकसान हुआ है ।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *