अल्मोड़ा अर्बन को ऑपरेटिव बैंक की 59वीं शाखा कमलुवागांजा हुई शुरू

अल्मोड़ा। सहकारिता क्षेत्र में अग्रणी बैंक अल्मोड़ा अर्बन को आपरेटिव बैंक लि, की 59वीं शाखा कमलुवागांजा हल्द्वानी का शुभारम्भ हल्द्वानी के प्रतिष्ठित आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर भूपेन्द्र सिंह बिष्ट के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर बैंक के डायरेक्टर एस आर आर्य, सी एस कांडपाल एवं विनय टंडन द्वारा बैंक की प्रगति की प्रशंसा करते हुए आशा व्यक्त की गई कि बैंक की कमलुवागांजा शाखा हल्द्वानी क्षेत्र के विकास में नया आयाम स्थापित करेगी। इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक बी एस मेहता द्वारा सभी से बैंक की सेवाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया गया। बैंक महाप्रबंधक बी एस मेहता द्वारा बैंक की प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि 2.56 लाख की पूँजी से प्रारंभ हुआ बैंक का व्यवसाय आज 5100 करोड़ से अधिक पहुंच चुका है, बैंक का नेट एनपीए शून्य है तथा बैंक की निजी पूँजी 600 करोड़ से अधिक हो चुकी है इसके लिये सभी ग्राहकों का आभार व्यक्त किया गया। शाखा शुभारम्भ के प्रथम दिन 450 खातों मे रूपये आठ करोड़ की धनराशि जमा हुई। इस अवसर पर बैंक के सहायक महाप्रबंधक सी एस पाठक, शाखा कमलुवागांजा के मुख्य प्रबंधक हरेन्द्र सिंह बिष्ट, उमेश चन्द्र जोशी, पवन जोशी, डी एस पवार, नवीन पाटनी, बिरेन्द्र शाही, नरेन्द्र सिंह मनराल, गोविन्द सिह भाकुनी, भैरव जोशी, रजनी पंत तथा सोनिया धामी आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version