पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, गुमशुदा नाबालिग बालिका बरामद

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गोविंदपुर से गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 13 अगस्त को रानीखेत तहसील क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री की गुमशुदगी के सम्बन्ध में राजस्व क्षेत्र स्यालीखेत तहसील रानीखेत में एफआईआर पंजीकृत कराई गई थी। जिसे रेगुलर पुलिस को हस्तान्तरित किया गया था। एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत व प्रभारी निरीक्षक रानीखेत को नाबालिग बालिका की शीघ्र बरामदगी व संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। प्राप्त निर्देशों पर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर बुधवार को गोबिन्दपुर पनकोट अल्मोड़ा से गुमशुदा नाबालिग बालिका को अभियुक्त तारक चन्द्र (22 वर्ष) पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम गोबिन्दपुर पनकोट के कब्जे से छुड़ाया गया और अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पीड़िता के बयानों के आधार पर पंजीकृत अभियोग में बीएनएस की धारा 64(1) व 5/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। यहाँ पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार धनकड़ कोतवाली रानीखेत, बलबीर सिंह, कांस्टेबल संजीत कुमार, अमित मलिक, महिला होमगार्ड ज्योति गोस्वामी शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version