अल्मोड़ा: नए साल के पहले सप्ताह में औचक चैकिंग की चपेट में आए 868 लोग, 4.45 लाख वसूला जुर्माना

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नए वर्ष में प्रभावी पुलिसिंग एवं अपराध नियंत्रण हेतु समस्त जनपद के समस्त सीओ व थाना प्रभारियों/निरीक्षक यातायात/प्रभारी इंटरसेप्टर को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पिलाने वालों, अराजकता फैलाने वालों व सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये हैं।
जनपद पुलिस द्वारा औचक चैकिंग अभियान के दौरान वर्ष 2023 जनवरी के प्रथम सप्ताह में मोटर वाहन अधिनियम, उत्तराखंड पुलिस अधिनियम व कोटपा एक्ट के तहत 868 लोगों पर कार्यवाही की गई है। जिसमें यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर मोटर वाहन अधिनियम में 735 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही हुई व 05 वाहन सीज किए गए। सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर कोटपा एक्ट में 19 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही हुई। वहीं, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने व शराब पीने/पिलाने पर उत्तराखंड पुलिस एक्ट में 114 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान 4,45,650 रु0 का जुर्माना वसूला गया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version