लमगड़ा और द्वाराहाट पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो किए गिरफ्तार

अल्मोड़ा। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लमगड़ा और द्वाराहाट पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पहला मामला लमगड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां थानाध्यक्ष राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धौलकड़िया तिराहे से 50 मीटर आगे चेकिंग के दौरान ओम प्रकाश, निवासी मल्ला बिनौला, पोस्ट जैंती, लमगड़ा को 58 पव्वे बाजपुर देशी मसालेदार गुलाब माल्टा मार्का अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। दूसरा मामला द्वाराहाट थाना क्षेत्र का है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम दैरी को जाने वाले कच्चे रास्ते के बैंड पर चेकिंग के दौरान हरीश राम, निवासी ग्राम नायल, पोस्ट दूनागिरी, द्वाराहाट को 51 पव्वे बाजपुर देशी मसालेदार गुलाब माल्टा मार्का अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली टीमों में लमगड़ा पुलिस से उपनिरीक्षक धर्मेंद्र यादव और हेड कांस्टेबल त्रिलोकनाथ गोस्वामी शामिल रहे, जबकि द्वाराहाट पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विजयपाल सिंह और कांस्टेबल ललित मोहन मौजूद रहे।