अल्मोड़ा पुलिस ने एसएसबी जवानों के साथ मिलकर चलाया सघन चेकिंग अभियान

अल्मोड़ा। जनपद के एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वस्तुओं की तलाश हेतु व्यापक चेकिंग अभियान चलाने व आपराधिक व अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए हैं। रविवार को प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देऊपा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम व एसएसबी जवानों द्वारा लोधिया बैरियर पर आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वस्तु की तलाश हेतु चलाये गये अभियान के दौरान आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु, संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश में नहीं आए। अल्मोड़ा पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version