अल्मोड़ा: विद्यालयों से बाहर के कार्यक्रमों में प्रतिभाग नहीं करेंगे छात्र-छात्राएं

अल्मोड़ा। मुख्य शिक्षाधिकारी हेमलता भट्ट ने बताया कि यह संज्ञान में आया है कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को विद्यालयों से बाहर के कार्यक्रमों में सम्मिलित कराया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वार्षिक परीक्षा, प्री बोर्ड परीक्षा, प्रयोगात्मक परीक्षा, आन्तरिक मूल्याकंन कार्य विद्यालयों में संचालित हो रहे हैं।
उन्होंने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों, समस्त उप शिक्षा अधिकारियों, समस्त प्रधानाचार्यों/प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिये है कि किसी भी विद्यालयों से बाहर के कार्यक्रमों में छात्र/छात्राओं को प्रतिभाग न कराया जाय। उन्होंने बताया कि जिन कार्यक्रमों में प्रतिभाग कराया जाना होगा उस हेतु पृथक से नियमानुसार पत्र प्रेषित किया जायेगा, भविष्य में किसी भी विद्यालय से बाहर के कार्यक्रमों में छात्र/छात्राओं को प्रतिभाग कराया गया तो अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
आपको बता दें कि 16 फरवरी को नगर के 7 विद्यालयों के कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं को तथा प्रत्येक विद्यालय से 2 शिक्षकों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा ईकाई के जिला सम्मेलन में प्रतिभाग करवाने का आदेश उस समय मुख्य शिक्षा अधिकारी सत्य नारायण ने जारी किया था। शैक्षिक कार्यक्रमों से इतर स्कूली बच्चों के इस प्रकार के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने को लेकर यह मामला तबसे सुर्ख़ियों में है। जिसके बाद वर्तमान मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने यह आदेश जारी किया है।


Exit mobile version