10 मार्च को दुग्ध उत्पादक करेंगे प्रदर्शन

अल्मोड़ा। दुग्ध विकास संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, ब्रह्मा नन्द डालाकोटी तथा जिला पंचायत सदस्य शिवराज बनौला ने दुग्ध संघ अल्मोड़ा की नवनिर्वाचित प्रबंध कमेटी को बधाई देते हुए 06 मार्च को आहूत प्रबन्ध कमेटी की प्रथम बैठक में दुग्ध उत्पादकों के हित में दुग्ध क्रय मूल्य बढ़ाने, दुग्ध मूल्य भुगतान समय से करने, दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन, सचिव मानदेय सहायता बढ़ाने का निर्णय लेने तथा इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने दुग्ध संघ की पूर्व प्रबंध कमेटी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कार्यवाही करने तथा इससे सबक लेते हुए भविष्य में दुग्ध संघ के कार्यों में फिजूल खर्ची और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने हेतु ठोस कदम उठाए जाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को गांधी पार्क अल्मोड़ा में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल के सचिव, दुग्ध उत्पादक संयुक्त रूप से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे तथा दुग्ध विकास संगठन का विस्तार करते हुए दुग्ध उत्पादकों, सचिवों की शासन, प्रशासन में लंबित मांगों के लिए संघर्ष की भावी रणनीति तैयार करेंगे। संगठन के पदाधिकारियों ने अल्मोड़ा जनपद के दुग्ध उत्पादकों, सचिवों से अधिक से अधिक संख्या में 10 मार्च को अल्मोड़ा पहुचने की अपील की है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version