जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र की बैठक आयोजित

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में आज नवीन कलेक्ट्रेट में जिला उद्योग मित्र की बैठक आयोजित की गई। जनपद में पंजीकृत उद्यम इकाइयों एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति तथा विशेष एकीकृत औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत आने वाले उद्यमियों के ब्याज उपादान के दावों, विद्युत उपादान दावों, पूंजी निवेश सहायता दावों एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने महाप्रबन्धक उद्योग को निर्देश दिये कि ब्याज उपादान दावों हेतु निदेशालय स्तर से बजट की मॉग की जानी है उसके लिए समय से पत्राचार किया जाय। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र मीरा बोरा ने बताया कि पूर्व में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन में एमएसएमई नीति 2015 (यथा संशोधित 2020) के अंतर्गत 20 इकाइयों के ब्याज उपादान दावे एवं 01 इकाई के विद्युत उपादान दावे उपादान स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त के सापेक्ष निदेशालय देहरादून से बजट की मांग भी कर ली गई है। बैठक में मुख्य कोषाधिकारी हेमेन्द्र गंगवार सहित अन्य उद्यमी उपस्थित थे।


शेयर करें