ओवरलोडिंग के विरुद्ध की जाए कड़ी कार्यवाही: जिलाधिकारी
अल्मोड़ा। जनपद अन्तर्गत माल वाहक वाहनों व यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि ओवरलोडिंग के विरुद्ध युद्ध स्तर पर प्रवर्तन की कार्रवाई करते हुए ओवर लोडिंग वाहनों पर कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मालवाहक वाहनों में अधिक माल की ओवरलोडिंग तथा यात्री वाहनों में यात्रियों की ओवरलोडिंग के कारण वाहन दुर्घटनाओं की सम्भावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता एवं किसी भी वाहन दुर्घटना में ओवरलोडिंग भी एक प्रमुख कारण के रूप में सामने आता है। वाहन दुर्घटनाओं पर रोकथाम हेतु मालवाहक वाहनों में माल की ओवरलोडिंग व यात्री वाहनों में यात्रियों की ओवरलोडिंग पर रोक लगाया जाना नितांत आवश्यक है। जिलाधिकारी ने संभागीय परिवहन अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि जनपद अन्तर्गत माल वाहक वाहनों व यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए ओवरलोडिंग की स्थिति में सम्बन्धित के विरुद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि उक्त के उपरान्त भी वाहनों में किसी भी प्रकार की ओवरलोडिंग सम्बन्धी प्रकरण संज्ञान आए तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।