अल्मोड़ा नगर में बनने वाले ड्रेनेज सिस्टम में जनभागीदारी को चलाएंगे जनजागरूकता अभियान

अल्मोड़ा। धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा अल्मोड़ा नगर के लिए ड्रेनेज सिस्टम स्वीकृत करवाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अल्मोड़ा में ड्रेनेज सिस्टम बनाने के लिए प्रत्येक वार्ड में कुमाऊँ के सबसे पुराने शहर व हैरिटेज से पूर्ण सांस्कृतिक नगर अल्मोड़ा को भगोलिक रूप से बचाने के लिए ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण में सहयोग देने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए प्रत्येक वार्ड में समिति का बनाई जाएगी।
मंच के संयोजक विनय किरौला ने कहा कि किसी भी शहर में ड्रेनेज सिस्टम जैसी योजनाएं 100-200 में एक बार बनती है, इसलिये अत्यंत जरूरी है कि इस अभियान की सफलता तभी संभव है जब आम लोगों की भागदारी हो। राजेन्द्र बिष्ट ने कहा कि टेक्नो-सोशल भागीदारी इस प्रोजेक्ट में होना अत्यंत जरूरी है। डॉ रमेश पाण्डे ने कहा कि जोशीमठ की आपदा ने सचेत किया है कि पहाड़ के सभी शहरों में ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था की जाए। पूर्व प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र जोशी ने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम की गुणवत्ता की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। प्रेस वार्ता में मंच की ओर से पूर्व प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र जोशी, डॉक्टर रमेश पांडे राजन, राजेन्द्र बिष्ट, गिरधर रौतेला, विनोद चंद्र पांडेय, डॉक्टर एस एस पथनी, मनोज उप्रेती व मंच के मीडिया प्रभारी मयंक पंत मौजूद रहे।


शेयर करें