ऑल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन में उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन

देहरादून। हैदराबाद में आयोजित योनेक्स सनराइज़ ऑल इंडिया सब जूनियर प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। शौर्य राणा ने अपने जोड़ीदार राजस्थान के भानु प्रताप के साथ खेलते हुए बालकों के युगल का कांस्य पदक जीत लिया।
क्वॉर्टर फाइइनल में शौर्य राणा और जोड़ी ने केरल के एडम जेसलिन व मोहम्मद नाज़्मी को सीधे सेटों में 21-10, 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। हालांकि उनका सफर सेमीफाइनल ने आगे नहीं बढ़ पाया। शौर्य की जोड़ी तेलंगाना की जोड़ी गरिवासन व शशांक से कड़े संघर्ष में 14-21, 21-10 व 18-21 से हारकर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। शौर्य के साथ उनके कोच बलजीत सिंह खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई के लिए साथ थे। बालकों के एकल में देहरादून के वेदांश नेगी क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंचे। रुद्रांस जोशी व स्वर्णिम राणा ने प्री क्वॉर्टर फाइनल तक का सफ़र तय किया। बालिकाओं के एकल में देहरादून की अलिशा भंडारी ने भी क्वार्टर फाइनल तक सफर तय किया। रिधा तनवीर भी मेन ड्रॉ में पहुंची। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ सचिव बीएस मनकोटी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version