अलकनंदा नदी में डूबे दो सगे भाई

नई टिहरी। देवप्रयाग नगर के वार्ड संख्या चार स्थित धनेश्वर घाट में दो सगे भाई के अलकनंदा नदी में डूब गए। एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम दोनों बच्चों की तलाश में अलकनंदा नदी में रेस्क्यू अभियान में जुटी है। पौड़ी जिला स्थित देवप्रयाग बाह बाजार थाने के अंतर्गत वार्ड संख्या चार धनेश्वर के चार बच्चें बीते रविवार शाम करीब चार बजे अलकनंदा नदी तट के धनेश्वर घाट में खेलने गये। देर शाम तक चार में दो बच्चें ही घर लौटे। परिजनों द्वारा रात होने पर बच्चों के वापस न लौटने पर चिंता बढ़ गई। परिजन द्वारा साथ खेलने गए बच्चों से पूछताछ की गई। तो उन्होंने बताया कि उनके साथ गए अभिषेक (8) पुत्र हीरालाल मिश्रा निवासी पुंडल गांव का खेलने के दौरान अचानक पैर फिसल गया और वह अलकनंदा नदी में जा गिरा। उसको बचाने के लिये उसका बड़ा भाई आदेश (12) नदी में कूद गया। जिसके कारण दोनों भाई नदी की तेज धारा में बहते हुए दूर निकल गए। हीरालाल मिश्रा के दोनों बेटों के बहने की सूचना से बाह बाजार और पुंडल गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बाह बाजार थाने को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरु किया और घटना की सूचना पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे को दी। एसएसपी ने श्रीनगर के सीओ को तत्काल एसडीआरएफ और जल पुलिस के साथ फायर टीम को नदी में बहे बच्चों की तलाश हेतु रेस्क्यू अभियान शुरु करने के निर्देश दिये, रात होने के कारण रेस्क्यू अभियान को रोकना पड़ा। सोमवार सुबह से जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने देवप्रयाग से 15 किलोमीटर आगे व्यास घाट तक गंगा में बहे बच्चों की तलाश में रेस्क्यू अभियान में जुटी है। पुलिस ने बताया कि अभिषेक कक्षा एक में तथा आदेश कक्षा चार में राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवप्रयाग में पढ़ाई अध्ययनरत था।


Exit mobile version