अक्षय तृतीया पर चहका ऋषिनगरी का बाजार

ऋषिकेश। अक्षय तृतीया को लेकर ऋषिनगरी के बाजार की रौनक आ गई है। खासकर सोने-चांदी की खरीदारी के साथ ऑटोमोबाइल सेक्टर में अच्छे कारोबार की आस जगी है। अक्षय तृतीया पर खरीदारी के लिए कारोबारियों के पास एडवांस बुकिंग आने से उनके चेहरे खिले नजर आ रहे हैं। अक्षय तृतीया को एक विशेष दिन के तौर पर माना जाता है। ऐसे में इस दिन ज्वेलरी, कपड़े, गाड़ियां आदि की बड़ी संख्या में खरीदारी होती है। सोमवार को ऋषिकेश का घाट रोड, मुखर्जी मार्ग, सुभाष चौक, झंडा चौक, क्षेत्र रोड सहित तमाम बाजार सजे हुए दिखाई दिए। ज्वेलर्स की दुकानों में अक्षय तृतीया को लेकर खास सजावट की गई है। सराफा कारोबारियों को उम्मीद है कि परंपरा का निर्वहन करने के लिए लोग जरूर निकलेंगे। शहर में सर्राफा की लगभग सौ दुकानें हैं, तो वहीं कई अच्छे शोरूम भी हैं। सर्राफा व्यापारी हितेंद्र पंवार ने कहा कि दो साल बाद कोरोना का संकट कम हुआ है। ऐसे में इस बार अक्षय तृतीया पर व्यापार में तेजी की उम्मीदें हैं। इस दिन को शुभ मूहुर्त मानकर अधिक संख्या में लोग खरीदारी करते हैं। सर्राफा कारोबारी संजय पंवार ने कहा कि अक्षय तृतीया को लेकर दुकानों में खास सजावट और खास सामान रखे गए हैं, ताकि अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके और व्यापार बढ़े। उधर, हीरो दुपहिया वाहनों के शोरूम मालिक राजीव कालिया बताते हैं कि दुपहिया वाहनों की एडवांस बुकिंग उनके पास आई है। इसके लिये उन्होंने पहले ही तैयारी कर रखी है। इस बार लोग वाहन खरीदने के मूड में दिख रहे हैं।

सर्व शुभदायक है अक्षय तृतीया
श्री काले हनुमान मंदिर मायाकुंड की महंत जनक किशोर दासी का कहना है कि अक्षय तृतीया की तिथि सर्व शुभदायक होती है। इस दिन शुरू किए गए कार्य में कोई व्यवधान नहीं आता, बल्कि वह पूर्णता और सफलता को प्राप्त होता है। इसी तिथि को ईश्वर ने अवतार लिया। यानी इस दिन किए जाने वाले हर काम पर ईश्वर की भी नजर रहती है और उनकी कृपा मिलती है। यही कारण है कि लोग इस दिन कुछ नया करते हैं। यह भी नहीं कि केवल खरीदारी की जाए, बल्कि इस दिन दान का भी बड़ा महत्व है। पूजा, खरीदारी और दान का फल अक्षय हो जाता है।