अखिल गढ़वाल सभा की प्रेमचंद को मंत्रीमंडल से बाहर करने की मांग

देहरादून(आरएनएस)। अखिल गढ़वाल सभा ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विधानसभा में पहाड़ के लोगों के खिलाफ कहे गए आपत्तिजनक शब्दों पर कड़ी निंदा का प्रस्ताव पारित किया है। साथ ही कैबिनेट मंत्री को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है। सभा की एक आकस्मिक बैठक सभा भवन नेशविला रोड में हुई। सभाध्यक्ष रोशन धस्माना ने कहा कि वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा के पटल में पक्ष और विपक्ष के विधायकों के सम्मुख पूरे पहाड़ी समाज के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। जिससे पूरा पहाड़ी समाज आहत है। विधानसभा की कार्रवाई में जहां मंत्री को राज्यहित से जुड़ी सरकारी योजनाओं के बारे में बताना था। वहीं वह, उन मुद्दों को छोड़कर विधानसभा अध्यक्ष के सम्मुख पूरे पहाड़ के लोगों के लिए अपशब्द कहने लगे। उनके हावभाव से उत्तराखंडी जनमानस आहत है। सभा के महासचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि पहले भी कैबिनेट मंत्री कई बार ऐसी घटनाओं से सुर्खियों में आ चुके हैं जिससे पहाड़ी समाज आहत हुआ है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है, वहीं दूसरी तरफ मंत्री द्वारा पहाड़ के लोगों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाना पीड़ादायक है। उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड को बनाने में पहाड़ के लोगों की अग्रणी भूमिका रही है, उस सच को नकारा नहीं जा सकता। बैठक में सर्वसम्मति मांग की गई कि इस प्रकरण पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हस्तक्षेप कर कैबिनेट मंत्री को मंत्रीमंडल के साथ ही भाजपा से भी बर्खास्त करें। बैठक में कोषाध्यक्ष वीरेंद्र असवाल, सह सचिव संतोष गैरोला, संगठन सचिव डॉ. सूर्य प्रकाश भट्ट, प्रबंध सचिव विरेंद्र असवाल, नत्था सिंह पंवार, दिनेश सकलानी, अरुण ढोंडियाल, मुकेश सुन्द्रियाल, दयाराम सेमवाल, धीरेंद्र सिंह असवाल, दयाल सिंह भंडारी, संजय डिमरी, हेमलता नेगी आदि उपस्थित थे।

error: Share this page as it is...!!!!