अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी में उत्तराखंड से 43 नाम शामिल
देहरादून। कांग्रेस ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बहुप्रतीक्षित लिस्ट जारी करते हुए, इसमें उत्तराखंड से 43 नेताओं को जगह दी है। इस लिस्ट में अध्यक्ष करन माहरा, नेता विपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल सहित सहित सभी प्रमुख चेहरे शामिल हैं। सोमवार को एआईसीसी कार्यालय की ओर से जारी इस लिस्ट में पार्टी के 19 में से 14 विधायकों के नाम शामिल हैं। लिस्ट में पूर्व मंत्री डॉ हरक सिंह रावत भी निर्वचित सदस्य के तौर पर जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा हरिद्वार ग्रामीण की विधायक अनुपमा रावत भी मनोनीत श्रेणी से सदस्य बनी हैं। हरीश- अनुपमा के रूप में एक परिवार से दो सदस्यों को जगह मिली है, जो उत्तराखंड से एक मात्र उदाहरण है। एआईसीसी सदस्यों में अन्य प्रमुख नेताओं के साथ ही भारत यात्री रहे राजपाल बिष्ट, वैभव वालिया, इशिता सेढ़ा के साथ ही कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ करीबी से काम करने वाले देहरादून निवासी गुरदीप सिंह सप्पल जैसे युवा चेहरों भी जगह मिली है। जबकि फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों को भी बतौर पदेन सदस्य जगह मिली है।
निर्वाचित सदस्य
करन माहरा, यशपाल आर्य, हरीश रावत, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, काजी निजामुद्दीन, प्रदीप टम्टा, प्रकाश जोशी, मनोज तिवारी, हरीश धामी, ममता राकेश, फुरकान अहमद, राजेंद्र भंडारी, विक्रम सिंह नेगी, रवि बहादुर, सुमित हृदयेश, आदेश चौहान, भुवन कापड़ी, विरेंद्र जाती, रणजीत सिंह रावत, हीरा सिंह बिष्ट, हरक सिंह रावत, मनीष खंडूड़ी, सूर्यकांत धस्माना, गुरदीप सिंह सप्पल, ब्रहमस्वरूप ब्रह्चारी, आर्येंद्र शर्मा, वैभव वालिया, सुमित्तर भुल्लर, ज्योति रौतेला
मनोनीत सदस्य:
शूरवीर सिंह सजवाण, अनुपमा रावत, मथुरा दत्त जोशी, विजय सारस्वत, मनोज रावत, ललित फरस्वाण, अनुपम शर्मा, राजपाल बिष्ट, गरिमा दसौनी, सरोजनी कैंतुरा, हेमा पुरोहित, विकास नेगी, इशिता सेढ़ा