भालू के हमले में महिला घायल

[smartslider3 slider='2']

रुद्रपुर। गांव की महिलाओं के साथ घास काटने गई महिला को भालू ने हमला कर घायल कर दिया। साथी महिलाओं के शोर मचाने पर भालू जंगल की ओर चला गया। घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। ग्रामसभा तिलियापुर के आनंदनगर गांव निवासी सोनिया पत्नी रामकिशोर आर्य गांव की महिलाओं के साथ अपने खेत में घास काटने गई थी। खेत के ही निकट महिलाएं घास काटते हुए नदी पार कर गईं, तभी पीछे से भालू ने हमला कर दिया। भालू ने महिला को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। घायल महिला को परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इधर, सूचना मिलते ही डौली रेंज के वन दरोगा मदन बिष्ट टीम के साथ घायल महिला का हाल जानने पहुंचे और मौका मुआयना भी किया। डौली रेंज लालकुआं के नवीन पवार ने बताया कि जांच की जा रही है। घायल महिला को मुआवजा के लिए विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

शेयर करें
Please Share this page as it is