आकाशवाणी केंद्र के उदघोषकों व कम्पीयरों ने समस्याएं हल करने की उठाई मांग

पौड़ी। आकाशवाणी पौड़ी में कार्यरत उद्घोषकों व कम्पीयरों ने प्रसारण को दो सभाओं में विस्तारित करने, वर्तमान में केंद्र पर लगे एएम ट्रांसमीटर के स्थान पर एफएम ट्रांसमीटर लगाने की मांग की है। उन्होंने प्रसारण अधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द ही समस्याएं हल करने की मांग की है।
ज्ञापन में उद्घोषकों व कम्पीयरों ने कहा कि केंद्र पर कार्यक्रम के लिए आवंटित किए जाने वाले बजट को भी बढ़ाया जाए। बताया कि बजट के अभाव का बहाना केंद्र द्वारा बनाया जा रहा है, जिस कारण केंद्र द्वारा निर्धारित सायंकालीन प्रसारण पर ड्यूटी के अतिरिक्त भी उद्घोषकों को प्रात और दोपहर के विशेष प्रसारण में भी बिना पारिश्रमिक के सेवाएं देनी पड़ रही है। उद्घोषकों ने पौड़ी केंद्र पर इस व्यवस्था पर शीघ्र रोक लगाकर पूर्व की भांति भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने की मांग प्रसारण अधिकारी अशोक कुमार से की। उद्घोषकों ने कहा पौड़ी केंद्र रुद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी जिले के एक बड़े क्षेत्र तक अपने महत्वपूर्ण कार्यक्रम पहुंचाता है। ज्ञापन देने वालों में प्रेम सिंह नेगी, अजीत थपलियाल, योगम्बर पोली, रैमासी रावत, मुकेश बिष्ट, पंकज नेगी, रेनू नेगी, मीनाक्षी नेगी, सुमन, रविन्द्र, पूर्णिमा, मीनाक्षी चमोली, अंजलि रावत, कमल बिष्ट आदि शामिल थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version