15/02/2023
बुद्ध पार्क में युवाओं ने शुरू की भूख हड़ताल
हल्द्वानी। हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में उत्तराखंड युवा एकता मंच ने बुधवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल शुरू कर दी है। गौरव असवाल, पीयूष जोशी दो युवा भूख हड़ताल पर बैठे हैं। वहीं इंकलाबी मजदूर केंद्र,भारतीय किसान यूनियन, परिवर्तनकामी छात्र संगठन, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र समेत विभिन्न सामाजिक संगठन आंदोलन में शामिल हुए। युवाओं का आरोप है कि बेरोजगार साथियों के पुलिसिया दमन के खिलाफ आवाज बुलंद की जा रही है। बेरोजगार संघ के नेता बॉबी पंवार सहित सभी गिरफ्तार साथियों की रिहाई की जाए। कहा कि जब तक सरकार गिरफ्तार युवाओं को रिहा नहीं करेगी आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान कई युवा मौजूद रहे।